29.1 C
New Delhi
Wednesday, May 7, 2025

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट-पोस्टल व आरसीसी की टीमें जीती

भोपाल,18 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मैन ओफ़ द मैच अभिषेक के दोहरे प्रदर्शन (2 विकेट व 27) से पोस्टल जीती। दूसरे मैच में आर सी सी ने जीत दर्ज की। ओल्ड केमिपिन मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 110/10 रन 19 ओवर मैं बनाए। संतोष ने 21 व राहुल ने 15 रन गोदरेज ने बनाए ,पोस्टल की ओर से राहुल ,अभिषेक ,व मनोज ने क्रमशः २-२ विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए पोस्टल ने अभिषेक के 27,असद के 19 व मनोज के 13 रनो की मदद से 10 ओवर मैं जीत दर्ज कर ली।गोदरेज की ओर से राणा,अज्जि व अजय ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए,इस प्रकार मैच को 7 विकेट से जीत लिया।आज का दूसरा मैच आर सी सी व राजीव गांधी अकैडमी के बीच खेला गया,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजीव गांधी कुल 170/10 रन 39 ओवर मैं बना सकी।जगदीश ने 38 ,आयुष ने 21,प्रारब्ध ने 36 रन बनाए ।आर सी सी की ओर से राहिल ने 4,भोलराम,सनत व देवांश ने १-१ विकेट लिया ।जबाबी पारी खेलते हुए आर सी सी ने 27 ओवर मैं 173/7 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहिल ने शानदार 62 प्रशांत 18 व सनत ने 21 रन बनाए । राजीव गांधी की ओर से अमित ने 3 व प्रारब्ध ने 2 विकेट लिए।मैच में दोहरे प्रदर्शन के लिए राहिल को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।आज मैच से पूर्व के० डी० गुप्ता (कोच) एम०के० भटनागर , हेमंत सूदन ,एस०आर० अहिरवार सभी वरिष्ठ क्रिकेटर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।,इस अवसर पर उपस्थित थे डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ,योगेन्द्र व्यास आदि ।
15-१२-२०१७ शुक्रवार के मैच:-(१) मयंक अकैडमी ‘बी’ विरूद्ध राईड़र्स क्लब (प्रातः 9 बजे ),(२) मीडिया एकादश विरूद्ध आइसेक्ट यूनिवर्सिटी (12-30बजे ),(३) नोकिया विरूद्ध नेटलिंक (शाम 6 बजे )।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles