28.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 305 रन

पर्थ। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बीच शुरू हुए तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट में डेविड मलान अौर जॉनी बेयरस्टॉ के बीच पांचवें विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर 305 रन बना लिए। स्टंप्स तक मलान 110 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टॉ 75 रन बनाकर क्रीज पर हैं। यह इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है। पहले टेस्ट में उसने 302 रन बनाए थे। मलान का शतक इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से पहला शतक भी है।

हालांकि इस बार भी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक ने निराश किया। अपना 150वां टेस्ट खेलने उतरे कुक मात्र सात रन जोड़कर आउट हो गए। वे लगातार तीसरे टेस्ट की पांचवीं पारी में फ्लाप रहे। ओपनिंग बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन ने अर्धशतक बनाया। उन्होंने 110 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर 56 रन बनाए। उन्होंने जेम्स विंस के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। विंस ने 63 गेंदों की पारी में 25 रन जोड़े। कुक को मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं, विंस को हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान रूट भी देर तक नहीं टिके और पैट कमिंस ने विकेटकीपर पैन के हाथों ही उन्हें कैच कराया। स्टोनमैन का शिकार स्टार्क ने किया। इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 131 रन हो गया था। यहां से मलान और बेयरस्टॉ ने पारी को संभाला।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles