भोपाल,18 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मयंक चरूर्वेदी क्रिकेट अकैडमी, नेटलिंक व बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की टीमें जीतीं। पहला मैच मयंक चतुर्वेदी अकैडमी ‘बी’विरूद्ध राइड़र्स क्लब के बीच मैच खेला गया।मयंक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मनीष के 49 दीपक के 25 व नीतेश के 17 रनो की मदद से 176/9 रन बनाए। राईड़र्स की ओर से अमित व कपिल ने २-२ विकेट लिए।जबाबी पारी खेलते हुए राईड़र्स क्लब 125 /9 रन ही बना सकी रोहित ने 42,अमित ने 30 रन बनाए,मयंक की ओर से डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ने 4व धीरज ने 3 विकेट लिए।मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर को मैन ओफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच net link व Nokia एकादश के बीच खेला गया। net link ने toss jeeta और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।राहुल गुप्ता के शानदार 81 रन मिनहाज के 47 रन एवं शिवम् के 39 रनों की मदद से 199/4 रनों का लक्ष्य रखा। नोकिया की ओर से अतेंद्र व विवेक ने एक एक विकेट लिया। जबाबी पारी खेलते हुए नोकिया की टीम कुल161/5 ही बना सकी।शुभम ने 26 व अतेंद्र ने 28 रन बनाए। ,नेटलिंक के ओर से शिवम् ने 3 व दानिश ने 2 विकेट लिए ।मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए राहुल को मैन ओफ़ द मैच चुना गया।
तीसरा मैच यूपिको विरूद्ध बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी ने 203/7 रन बनाए। जीतू सिंह ने 56,शारिक ने 38 रन बनाए।यूपिको के ओर से तबरेज़ व फ़ैसलमीर ने २-२ विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए यूपिको की टीम 175/8 रन ही बना सकी। सिद्धार्थ ने 46,साद ने 34 रन बनाए। ,बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के ओर से जीतू ने 3 व वीरेंद्र ने 2 विकेट लिए।मैच मैं दोहरे प्रदर्शन के लिए जीतू को मैन ओफ़ द मैच चुना गया।खिलाड़ियों को वरिष्ठ क्रिकेटर हमीदुल्ला खान‘मामू‘व शान्ति कुमार जैन ने मैन ओफ़ द मैच से पुरस्कृत किया।