दुबई,दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स में पीवी सिंधू दुनिया की दुसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची से 21-15, 12-21,19-21 से हार गई।इससे पहले शनिवार को ओलंपिक रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए चीन की चेन यूफेई को सीधे गेम में हराकर दुबई सुपर सीरीज फानइल्स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने आठवें नंबर की चीन की खिलाड़ी को 59 मिनट में 21-15 21-18 से हराया। दूसरी ओर जापान की अकाने यामागुजी ने एक अन्य सेमीफाइनल में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन को एक घंटा और 12 मिनट चले कड़े मुकाबले में 17-21 21-12 21-19 से हराया।