भोपाल। राहुल (छह विकेट) की सटीक गेंदबाजी की मदद से सेंट माइकल स्कूल ने ऑल सेंट्स को सात विकेट से हराकर आल सेंट्स इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। गांधी नगर स्थित आल सेंट्स खेल मैदान पर शनिवार को मेजबान आॅल सेंट्स टीम पहले खेलते हुए 64 रनों पर ढेर हो गई। इसमें समद खान 21 और अमान 16 रन ही कुछ देर क्रीज पर टिक सके। सेंट माइकल की ओर से राहुल के अलावा साबिर ने तीन विकेट झटके। जीत के लिए 65 रन के आसान लक्ष्य को सेंट माइकल ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया है। इसमें आकाश ने 30 और अंबर ने 26 रन बनाए। समद को दो विकेट मिले। राहुल को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। पुरस्कार वितरण एसपीजी के प्रमुख अरुणेश्वर सिंहदेव, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, आल सेंट्स की चेयरपर्सन बिया और सेंट माइकल के चीफ कोच सैयद शकील मोहम्मद ने किया। यहां सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर मीत त्रिपाठी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राहुल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंबर, सर्वश्रेष्ठ श्रेत्ररक्षक आदित्य सिंह और उभरते हुए क्रिकेटर फाइज उस्मानी को चुना गया।पुरस्कार वितरण के दौरान सरेठ आयोजन के लिए अनवर उस्मानी को सम्मानित किया गया।