40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

रेल्वे यूथ,नेटलिंक व मयंक चतुर्वेदी अकादमी की टीमें जीतीं

भोपाल।18 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रेल्वे यूथ,नेटलिंक व मयंक चतुर्वेदी अकैडमी की टीमें जीत दर्ज अगले राउंड में पहुंची।ओल्ड कैम्पिन मैदान आज पहला मैच रेल्वे यूथ विरूद्ध चाणक्य अकैडमी के बीच मैच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अभिषेक के 56 सुनील के 25 व शरद के 17 रनो की मदद से चाणक्य अकडेमी ने165/6 रन बनाए रेल्वे यूथ की ओर से जे पी व अमन ने 1-1 विकेट लिए।जबाबी पारी अभिषेक के आतिशी 38 व साहिल के 51 रन की मदद से 167/6 बना कर मैच 4 विकेट से जीत चाणक्य की ओर से सुनील ने 3व शरद ने 2विकेट लिए।अभिषेक सिंह को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
दूसरा मैच :-माखनलाल यूनिवर्सिटी व नेट लिंक के बीच खेला गया।
नेटलिंक ने राहुल श्रीवास्तव के शानदार प्रतियोगिता के पहले शतक 106 रन, कमलेश के 36रन एवं शिवम् के 42 रनों की मदद से 213/5 रनों का लक्ष्य रखा।माखनलाल की ओर से गगन,हरी व विनोद ने एक- एक विकेट लिए। जबाबी पारी खेलते हुए माखनलाल की टीम कुल 81/10 ही बना सकी। लोहेंद्रने 28 रन व शुभम ने 16 रन बनाए ,नेटलिंक के ओर से शिवम् ने 4व आशीष ने 4विकेट लिए।मैच मैं शानदार बल्लेबाज़ी के लिए राहुल श्रीवास्तव को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
तीसरा मैच -चाणक्य ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162/10 रन 36.3 ओवर मैं बनाए ,आर्यमन ने 49 अवध ने 29 रन बनाए ।मयंक की ओर से आदित्य ग़ौर ने 4 विकेट व नरेश,अरबाज़ुद्दीन ने 2-2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए मयंक अकैडमी ने 163/1 रन 23 ओवर मैं बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।पलाश ने 72 व यश साहू ने 41 रन बनाए। मैच मैं शानदार गेंदबाज़ी के लिए आदित्य ग़ौर को मैन ओफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैन ओफ़ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर मोहन चतुर्वेदी,अजय भगत,सुहाश सिंह सोलंकी,शैलेश शुक्ला व् अकील ने।
आज के मैच (1)आरसीसी विरूद्ध जय हिंद अकैडमी (प्रातः (8-30बजे )
(2) डीजीपी एकादश विरूद्ध कोमेरसीयल एकादश (प्रातः12-30 बजे )
(3) -ऐम्स विरूद्ध जीआईए (शाम 6 बजे )

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles