40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

राष्ट्रीय शूटिंग में अकादमी कीे बेटियों ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक

भोपाल:17 दिसम्बर, खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित अत्याधुनिक शूटिंग रैंज में प्रशिक्षणरत मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक अर्जित कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैैं। इसी अनुक्रम में केरल के तिरूवंतपुरम में 11 से 31 दिसम्बर, 2017 तक आयोजित 61वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप (रायफल/पिस्टल) में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी बेटियों ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेन्ट में एक स्वर्ण और व्यक्तिगत स्पर्धा में एक कांस्य पदक अर्जित किया। चैम्पियनशिप के 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर बालिका वर्ग टीम इवेन्ट में अकादमी की खिलाड़ी श्रेया पुरोहित ने 567, प्रसिद्धी महंत ने 557 और मानसी ने 553 अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया और टीम इवेन्ट में मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर बालिका वर्ग की ही व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी सृष्टी मिश्रा ने फायनल्स में आकर कांस्य पदक अर्जित किया। जबकि अकादमी की खिलाड़ी श्रेया पुरोहित ने इसी स्पर्धा के फायनल्स में पहुंचकर सातवां स्थान हासिल किया। इस चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 5 हजार खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं जिनमें मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के 33 बालक और बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं।
विश्वस्तरीय शूटिंग रैंज
राजधानी के समीप गौरेगांव स्थित विश्व स्तरीय मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाओं के साथ ही उन्हें उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका प्रदेश के खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस शूटिंग रैंज में रायफल और पिस्टल खिलाड़ियों के लिए दस मीटर, पच्चीस मीटर और पचास मीटर रैंज स्थापित की गई है। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया की पहल और प्रयासों से विश्व स्तरीय 70 लेन वाली नवनिर्मित अभिनव बिन्द्रा दस मीटर रैंज स्थापित की गई है जिसका पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। इस शूटिंग रैंज के माध्यम से प्रदेश के शूटिंग खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हासिल कर प्रतिभा निखारने और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने का स्वर्णिम अवसर मिला है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles