ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 41 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा कर लिया है। यह 33वीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज जीती। इससे पहले दोनों टीमें 32-32 बार सीरीज जीतकर बराबरी पर थीं।तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसम्बर तक पर्थ में खेला गया। इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 403 रन बनाये। इस दौरान डेविड मलान और जॉनी ब्रैट्शॉ ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इसके अलावा जोश हेजलवुड ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट हासिल किये।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 662 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने खतरनाकर प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 399 गेंदों का सामना करते हुए 239 रन बनाये। इनके साथी खिलाड़ी मिचेल मार्श दोहरा शतक लगाने से चूक गए। हालांकि उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 181 रन बनाये। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट और क्रेग ओवरटन ने 2 विकेट झटके। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गयी और यह मैच पारी और 41 रन से हार गयी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने 5 विकेट झटके। उन्होंने 18 ओवर में 48 रन दिए और 6 मेडन ओवर भी निकाले। इसके अलावा पैट कमिंस और नाथन लायन ने 2-2 विकेट झटके।