भोपाल। भोपाल सीनियर राज्य स्तरीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के दोनों वर्गों (बालक/बालिका) में चैंपियन बना। यहां अरेरा कॉलोनी स्थित मैदान पर सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भोपाल के लड़कों ने जबलपुर को 15-6, 15-8 से हराया। वहीं बालिका वर्ग में भोपाल की टीम ने होशंगाबाद को 15-11, 15-13 से मात दी। पुरस्कार वितरण विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, अधीक्षण यंत्री सीपीएस जवाहर सिंह, मंजुश्री बारकिया, नगीन बारकिया, मप्र थ्रोबॉल संघ के सचिव अविनाश बुरबुरे ने किया। बुरबुरे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर मध्यप्रदेश की पुरुष एवं महिला टीमों का चयन किया जाएगा। मध्यप्रदेश की बालक/बालिका टीमें 24 से 27 दिसंबर के बीच विजयवाड़ा में आयोजित 40वीं राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।