20.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

प्रीमियर बैडमिंटन लीग मुकाबला 23 दिसंबर से

नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के 23 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे संस्करण में इस बार आठ टीमों के 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 23 दिसंबर से 14 जनवरी 2018 तक होने चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 23 टाई खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों में चेन्नई स्मैशर्स, अवध वॉरियर्स, नार्थ इस्टर्न वॉरियर्स, हैदराबाद हंटर्स, दिल्ली डैशर्स, मुंबई रॉकेट्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स और बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीमें शामिल हैं। पहली टाई में 23 दिसंबर को पीवी सिंधु के चेन्नई स्मैशर्स का सामना सायना नेहवाल के अवध वारियर्स से होगा। लीग की प्राइज मनी इस बार छह करोड़ रुपए है। विजेता टीम को 3 करोड़ रुपए और उपविजेता टीम को 1.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।
टूर्नामेंट का पहला चरण नॉर्थ-ईस्टर्न वारियर्स के घरेलू मैदान गुवाहाटी में खेला जाएगा। यह चरण 26 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई में अगले चरण खेले जाएंगे। अंतिम चरण के मुकाबले और फिर सेमीफाइनल व फाइनल हैदराबाद में होंगेे। सेमीफाइनल 12 और 13 जनवरी को होंगे। फाइनल 14 जनवरी को होगा। पीबीएल में इस बार 17 जूनियर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
पहला चरण गुवाहाटी में 23-26 दिसंबर तक ।
दूसरा चरण दिल्ली में 27-31 दिसंबर तक ।
तीसरा चरण 1-4 जनवरी लखनऊ में ।
चौथा चरण 5-9 जनवरी चेन्नई में ।
पांचवां चरण और नॉक आउट 10-14 जनवरी हैदराबाद में ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles