17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं डीजीपी एकादश जीता

भोपाल। अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं (पहला मेच) डीजीपी एकादश व एडवहोकेट एकादश के बीच खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एडवहोकेट एकादश कुल 110/10 रन ही बना सकी अतुल ने 44 व कैलाश ने 23 रन बनाए ,राहुल ने 3 विकेट लिए ।जबाबी पारी खेलते हुए श्याम मूर्ति के 35 व के जी शर्मा के 25 रनो की मदद से 111/4 रन 15 ओवर मैं बनाकर मेच को जीतकर सेमी फ़ाइनल मै प्रवेश किया ।राहुल को मेन ओफ़ द मेच चुना गया ।
(दूसरा मेच ): गोदरेज विरुद्ध ऐम्स :-गोदरेज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुशल के 78 व अभिषेक के 14 रनो की मदद से 147/6 रन बनाए ।ऐम्स की ओर से ज़हीर ने 3 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए ऐम्स के ज़हीर ने 51* मुकेश ने 31 कीर्ति ने 30 के रनो की मदद से 151/4 रन बनाकर मेच को जीत लिया ,गोदरेज की ओर से कुशल व अज्जि ने 1-1 विकेट लिए ।मेच मै दोहरे प्रदर्शन के लिए ज़हीर को मेन ओफ़ द मेच चुना गया ।
आज मेच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सह सचिव श्रीमान राजू सिंह चौहान व अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर जय प्रकाश यादव ने ।आज के मेच
(1)बरकतुल्लाह विश्वविधालय विरुद्ध डीजीपी एकादश (प्रातः 8-30बजे )
(2) एनसीसीसी विरूद्ध अरेरा क्लब (दोपहर 12-30 बजे )
(3) सेंटमाइकल विरुद्ध क़नारा क्लब विदिशा (शाम 6 बजे )
प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार 24 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 7 बजे से चिल्ड्रन-2 डेªेसाज, 12 बजे चिल्ड्रन-1, जम्पिंग नार्मल मुकाबले डेªसाज एवं शो-जम्पिंग ऐरिना में खेले जाएगें जबकि पोलो ग्राउण्ड पर सायं 4 बजे ओपन लेडीज हेक्स तथा 4.30 बजे चिल्ड्रन गु्रप-3 हेक्स के मुकाबले ख्ेाले जाएगें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles