नई दिल्ली। भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने वनडे टीम का ऐलान शुक्रवार को कर दिया है। इस बार टीम में मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है। इनके अलावा विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), धवन, अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धौनी, हार्दिक पंडया, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाई चहल, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 1 फरवरी से होगी। पहला मैच डर्बन में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 4 फरवरी को सेंचूरियन में, तीसरा वनडे 7 फरवरी को केप टाउन, चौथा वनडे 10 फरवरी को जोहान्सबर्ग, पांचवां वनडे 13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ और छठा वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचूरियन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद फिर दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।
सुरैश रैना और युवराज सिंह को नहीं मिली वनडे टीम में जगह
भारतीय टीम 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर टीम की सूची जारी की है। इस वनडे टीम में एक बार फिर युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को जगह नहीं दी गई है। बता दें कि इस बार युवराज सिंह और सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम में सिलेक्ट किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम में कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है।