34.1 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

अंडर-14 नेटलिंक बीएसएनएल कप सेंट माइकल ने जीता

भोपाल। मैन ऑफ द मैच अरनव पांडे (41 रन और दो विकेट) के दोहरे प्रदर्शन से सेंट माइकल अकादमी ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराते हुए नेटलिंक-बीएसएनएल कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। मंडीदीप स्थित मैदान पर रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने पहले खेलते हुए 173 रन बनाए। उसकी ओर से विकास शर्मा ने 61 रन और लविन मंधानी ने 42 रनों की पारियां खेलीं। अंबर ने तीन विकेट लिए। सेंट माइकल ने छह विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। इसमें आदित्य अग्रवाल ने 47 रन बनाए। । मयंक अकादमी की ओर से कृष ने तीन और अरुण ने दो विकेट हासिल किए हैं। टीम की जीत पर सेंट माइकल के कोच सैयद शकील मोहम्मद ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने शुरुआत से मैच पर पकड़ बना ली थी, जो अंत तक कायम रही। टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों से खिलाड़ियों ने जो लय पकड़ी वो अंत तक कायम रही। पुरस्कार वितरण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा, नेटलिंक प्रमुख अनुराग श्रीवास्तव, स्पाेर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी तुषार खांडेकर ने किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles