भोपाल। पुरूष वर्ग में भोपाल कार्पोरेशन, रतलाम कार्पोरेशन, देवास जिला, उज्जैन जिला, डीसीसी गुना व महिला वर्ग में छिन्दवाडा जिला, ग्वालियर जिला व आईटीएम युनिवर्सिटी ने अपने-अपने पहले लीग मुकाबले जीतकर यहॉ प्रारंभ हुई 68वी सीनियर स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत की। प्रतियोगिता का आयोजन आगा क्लब, भेल ए सेक्टर पिपलानी व भेल स्पोटसर्् क्लब बरखेडा के कोर्टो पर किया जा रहा है।
भेल के कार्यपालक निदेशक डीके ठाकुर ने महाप्रबंधक एमएस कीनरा की अध्यक्षता में 68वी मप्र सीनियर स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, महाप्रबंधक विपिन मिनोचा, विनय निगम, एजीएम नरेश सिंह, मप्र बास्केटबाल संघ के महासचिव कुलविन्दर ंिसंह गिल, जेएस पुरी, सौरभ नूवाल विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।
पूर्व में अतिथियों का स्वागत आगा क्लब के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, उपाध्यक्ष एसएए नकवी, आयोजन सचिव मनोज गायकवाड, विमल साहू व योगेश सराठे ने किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रकाश मिश्रा, भारतीय जूनियर टीम के हर्षवर्द्धन तोमर व मनी ठाकुर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विश्वामित्र अवाडी कोच मुख्त्यार सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाडी उदय यादव, अवतार सिंह, मनोज बुद्विराज, एमडी गोडबोले, आर. सुशील नायर, कुमेल अब्बास, ए सुरेश, यशवंत कुशवाह, अतुल श्रीवास्तव, देवेन्द्र रावत, राजिन्दर सिंह सहित बडी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
स्पर्धा के उद्घाटक मुकाबले में भोपाल कार्पोरेशन ने पुरूष वर्ग में मध्यांतर तक 22-34 से पीछे रहने के बाद शानदार खेल दिखाते हुए इंदौर जिला को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 63-60 अंको से हरा दिया। तीसरे क्वार्टर में भोपाल कार्पोरेशन ने शानदार डिफेंस किया तथा काउंटर अटैक से 28 अंक बनाकर तीसरे क्वार्टर में 50-47 की अग्रता बनाई। विजेता टीम से कप्तान प्रमोद ने सर्वाधिक 22, राजिन्दर सिंह ने 13 व उपेन्द्र ने 11 अंक बनाए। जबकि इंदौर से आयुष परदेशी ने 21 व दीपक खत्री ने 15 अंक अर्जित किये।
एक अन्य मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रकाश मिश्रा के आकर्षक 36 अंकों की बदौलत रतलाम कार्पोरेशन ने एसटीसी जबलपुर के युवा खिलाडियों को 84-68 से शिकस्त दी। पहले ही क्वार्टर में रतलाम टीम ने अपनी लय में शुरूआत कर 20-15 अंकों की बढत बना ली थी। प्रकाश ने अपने अनुभव के सहारे पूरे मैच में शानदार लॉग शूटिंग व फास्ट ब्रेक से अंक बनाकर टीम की बढत को बनाए रखा। एसटीसी जबलपुर की ओर से सूर्या ने 19 व ऋषभ ने 17 अंक बनाए।
अन्य परिणाम-
पुरूष वर्ग-
देवास जिला विवि खंडवा जिला 45-14
उज्जैन जिला विवि शिवपुरी जिला 36-26
डीसीस गुना विवि आगर जिला 39-28
महिला वर्ग-
छिन्दवाडा जिला विवि बालाघाट जिला 25-12
डीसीसी गुना विवि सागर जिला 39-20
ग्वालियर जिला विवि नीमच जिला 17-15
आईटीएम युनिवर्सिटी, ग्वालियर विवि सतना जिला 39-06