22.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता में तेमूर, रोजुम और डेविड को बढ़त मिली

भोपाल। भारतीय इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज सर्किट मे भोपाल ओपन में आज राउंड 5 के मुकाबलो के बाद अमेरिका के तेमूर गारेएव, रूस के रोजुम इवान, इटली के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टो अपने सभी मैच जीतकर सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए। पहले टेबल पर हुए मुकाबले मे अमेरिका के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड तेमूर गारेएव नें एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए जोरदार जीत दर्ज की कॉमनवैल्थ शतरंज कांस्य पदक विजेता औस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर व्होल को मात्र 31 चालों मे पराजित किया। स्कॉच ओपनिंग में व्होल के मोहरे कभी भी अच्छी स्थिति में नजर नहीं आए और वह अपने राजा का बचाव सही तरीके से नहीं कर सके, तेमूर नें अपने दोनों घोड़ो से उनपर जोरदार हमला करते हुए जोरदार जीत दर्ज की।
दूसरे टेबल पर भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई और रवि तेजा को रूस के रोजुम इवान के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा। आक्रमण करने की कोशिश में रवि खुद आक्रमण का शिकार हो गए और अपने राजा की स्थिति कमजोर कर बैठे और मौका मिलने के बाद रोजुम नें अपनी ओर से कोई भी गलती नहीं होने दी । स्लाव डिफेंस में हुए इस मुकाबले में रवि नें 35 चालों में अपनी हार स्वीकार कर ली।
तीसरे टेबल पर कल शानदार जीत दर्ज करने वाले भारत के रत्नाकरण आज इटली के ग्रांड मास्टर डेविड अल्बेर्टों के अनुभव के सामने नहीं टिक सके और उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा। इंग्लिश ओपनिंग में शुरुआत से ही डेविड की चालों में रत्नाकरण कुछ यूं उलझे की खेल के अंत तक उनका एक ऊंट और हाथी खेल में होते हुए भी कुछ करने की स्थिति में नहीं थे और इस बात का फायदा डेविड नें लेते हुए 41 चालों में एक सशक्त जीत दर्ज की।
खैर, भारत के लिहाज से एक अच्छी खबर रही की भारत के राहुल संगमा नें टर्की के ग्रांड मास्टर सुआत अटालिक को ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया। राय लोपेज ओपनिंग में हुए इस मुकाबले में खेल बर्लिन डिफेंस वेरिएसन में खेला गया और शुरुआत से ही मोहरो की अदला बदली के बीच मात्र 21 चालों में दोनों खिलाड़ी खेल को बराबरी पर रोकने में सहमत हो गए। अन्य प्रमुख परिणामो में वियतनाम के डुक हो नें जिम्बाबे के मसंगों स्पेन्सर को, मलेशिया के ली तियान नें भारत के अजय कृष्णा को, कजाकिस्तान के इंटरनेशनल मास्टर खुसेंखोजेव मोहम्मद नें भारत के सौरभ आनंद को, भारत के गिरीश कौशिक हमवतन कुमार गौरव को, अर्जुन एरगासी नें हमवतन विनायक कुलकर्णी को, सेंथिल मारन नें एम कुनाल को, और अदित्य मित्तल नें श्री साई को पराजित किया। छठे चक्र के मुकाबले चल रहे थे परंतु समाचार लिखे जाने तक पहले टेबल पर मैच खेल रहे पहले दोनों सीड अमेरिका के तेमूर गारेएव और रूस के रोजुम इवान के बीच क्वीन पान ओपनिंग मे मात्र 16 चालों मे मैच ड्रॉ हो चुका था जबकि टर्की के सुआत अटालिक और इटली के डेविड अल्बर्टो के बीच भी मैच ड्रॉ रहने से अमेरिका के तेमूर गारेएव ,रूस के रोजुम इवान ,इटली के डेविड अल्बर्टो 5.5 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर बरकरार थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles