ईएमई सेंटर बैरागढ,भोपाल जिला,आरसीसी भोपाल,मप्र पुलिस,साई भोपाल, रायसेन जिला की जीत
भोपाल। 68वी सीनियर स्टेट बास्केटबाल चैम्पियनशिप के अंतर्गत पुरूष वर्ग में भोपाल की ईएमई बैरागढ, भोपाल जिला, आरसीसी भोपाल, मप्र पुलिस व साई भोपाल की टीमांे ने अपने-अपने लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की। पुरूष वर्ग में गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर को रतलाम कार्पोरेशन ने 55-36 अंकों से पराजित कर उलटफेर किया। महिला वर्ग में गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर, भोपाल जिला, नीमच जिला व उज्जैन कार्पोरेशन ने अपने लीग मुकाबलों में विजय हासिल की। स्पर्धा आगा क्लब, भेल ए सेक्टर पिपलानी व भेल स्पोटसर्् क्लब बरखेडा के कोर्टो पर खेली जा रही है।
स्पर्धा के दूसरे दिन पुरूष वर्ग में ईएमई सेंटर बैरागढ ने मेजबान भोपाल कार्पोरेशन को थोडा संघर्ष के बाद 66-36 अंकों से हराकर अपना पहला लीग मैच जीता। मध्यांतर तक विजेता टीम 31-27 से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में कोच असदउल्ला खान ने रणनीति में परिवर्तन किया तथा डी के अंदर से लंबे खिलाडियों से स्कोर की रणनीति अपनाई। जिसका फायदा उठाकर ईएमई के खिलाडियों ने अंतिम दो क्वार्टर में तेजी से स्कोर कर मैच अपने कब्जे में किया। ईएमई से लक्ष्मण ने 16 अंक बनाए। पराजित टीम से उपेन्द्र ने 13 अंक का योगदान दिया।
एक अन्य मुकाबले में रतलाम कार्पोरेशन ने गत विजेता एलएनआईपीई ग्वालियर को आसानी से 55-36 अंको से हराकर लीग में दूसरी जीत दर्ज की। पहले क्वार्टर में ही रतलाम ने 22-11 अंक की बढत बनाकर अच्छी शुरूआत की। अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रकाश मिश्रा ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 39 ंअंक बनाए। जिसमें 4 लॉग रेंज थ्री पांईटर भी शामिल थे। जबकि लंबे कद के अंकित ने दोनों बोर्डों पर अच्छे रिबाउंड पकडे। वहीं भारतीय जूनियर टीम के कप्तान रहे अमित कनर्जी व हरेन्द्र ने रतलाम की ओर से अच्छा डिफेंस कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महिला वर्ग में आरसीसी भोपाल ने डीसीसी गुना को 43-22 अंको से पराजित किया। विजेता टीम मध्यांतर तक 23-11 अंकों से आगे थी। आरसीसी से गीतांजलि ने सर्वाधिक 16 अंक बनाए।
अन्य परिणाम-पुरूष वर्ग-
साई भोपाल विवि दतिया जिला 69-38
देवास जिला विवि मंदसौर जिला 30-14
आरसीसी भोपाल विवि मुरैना जिला 45-23
ग्वालियर कार्पोरेशन विवि शिवपुरी जिला 24-15
भिण्ड जिला विवि छतरपुर जिला 31-11
इंदौर कार्पोरेशन विवि नीमच जिला 48-19
गुना जिला विवि पन्ना जिला 42-11
भोपाल कार्पोरेशन विवि मंडला 35-31
उज्जैन कार्पोरेशन विवि ग्वालियर जिला 66-56
मप्र पुलिस विवि रायसेन जिला 63-50
खंडवा जिला विवि मंदसौर 29-11
छिन्दवाडा जिला विवि मुरैना जिला 51-41
जबलपुर कार्पोरेशन विवि आगर जिला 39-21
उज्जैन जिला विवि ग्वालियर कार्पोरेशन 32-19
विदिशा जिला विवि छतरपुर जिला 29-23
होशंगाबाद जिला विवि जबलपुर जिला 40-27
नरंिसंहपुर जिला विवि बालाघाट जिला 29-12
रीवा जिला विवि इंदौर कार्पोरेशन 74-53
शाजापुर जिला विवि दतिया जिला 57-45
डीसीसी विदिशा विवि पन्ना जिला 43-23
जोफ जबलपुर विवि भोपाल कार्पोरेशन 50-38
महिला वर्ग-
एलएनआईपीई ग्वालियर विवि इंदौर जिला 32-11
नीमच जिला विवि खंडवा जिला 53-20
उज्जैन कार्पोरेशन विवि सागर जिला 38-22
छिन्दवाडा जिला विवि सतना जिला 30-15
आईटीएम युनिवर्सिटी ग्वालियर विवि बालाघाट 25-17
नरसिंहपुर जिला विवि नीमच जिला 22-15