29.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट-डीजीपी एकादश बनी विजेता

भोपाल।18 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं डीजीपी एकादश ने नेटलिंक को 59 रनो से हराकर विजेता बनी। ओल्ड केमिपिन मैदान आज करपोरेट गुरप फ़ाइनल मैच डीजीपी एकादश व नेट लिंक के बीच खेला गया, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डीजीपी एकादश ने समीर व्यास के 32,हेमंत के 23 व राहुल के 22 रनो की मदद से 147/9 रन बनाए ।नेटलिंक की ओर से सौरभ ने 4 विकेट जबकि शिवम् व कमलेश ने 2-2 विकेट लिए ।जबाबी पारी खेलते हुए नेटलिंक की टीम अभिषेक के 27,मिनहाज के 22 रनो की मदद से 88/7 रन ही बना सकी।
प्रतियोगिता मैं श्रेष्ठ रहे ये खिलाड़ी– श्रेष्ठ बल्लेबाज़ :-राहुल श्रीवास्तव (नेटलिंक ),श्रेष्ठ गेंदबाज़ :-विशाल (कोमरशीयल टैक्स ) ,मैन ओफ़ द मैच फ़ाइनल : समीर व्यास (डीजीपी एकादश ),मैन ओफ़ द टूर्नामेंट :- के जी शर्मा (डीजीपी एकादश )।
आज विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथिति ध्रुव नारायण सिंह ने पी सी शर्मा की अध्यक्षता एव जय प्रकाश यादव अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी,सैयद साजिद अली सचिव राजीव गांधी महाविद्यालय,प्रशांत सेंगर अन्तर राष्ट्रीय कोमेंट्रेटर,शांति कुमार जैन वरिष्ठ क्रिकेटर के विशेष अथिति में पुरस्कृत किया।इस अवसर पर विशेष रूप से मोहन चतुर्वेद एम के भटनागर,हेमंत सूदन,डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles