खेल मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया,प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
भोपाल।मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में खेली जा रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहाँ मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण दो रजत और दो कांस्य पदक अर्जित किए वहीं जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीते। इस तरह अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण चार रजत और दो कांस्य सहित कुल 7 पदक पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज ऑल इंडिया प्रीमिनलरी जंपिंग ग्राउंड 1, चिल्ड्रन ग्रुप 2 जंपिंग टॉप स्कोर, चिल्ड्रन ग्रुप टू हैक्स और जूनियर हैक्स इवेंट में मुकाबले खेले गए । पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने चैम्पियनशिप में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
चैम्पियनशिप में अकादमी की खिलाडी सुदीप्ती हजेला ने जूनियर हैक्स ईवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। चैम्पियनशिप के चिल्ड्रन टॉप स्कोर इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह भदोरिया ने रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, सागर तिवारी, आनंद झाला और प्रणय खरे ने प्रिमिनलरी जंपिंग नॉर्मल टीम इवेंट में रजत पदक प्राप्त किया। जबकि इसी इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में सागर तिवारी ने कांस्य पदक जीता। चैम्पियनशिप के चिल्ड्रन 2 हैक्स ईवेंट में अकादमी की खिलाड़ी परि श्रीवास्तव ने कांस्य पदक अर्जित किया। जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में आज अकादमी के खिलाड़ियों ने दो रजत पदक जीते। इसके अंतर्गत ऑल इंडिया प्रीमिनलरी जम्पिग टीम इवेंट में फराज खान, सागर तिवारी, प्रणय खरे और आनंद झाला ने रजत पदक जीता। चिल्ड्रन ग्रुप टू जंपिंग टॉप व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी के खिलाडी राजू सिंह भदोरिया ने भी रजत पदक अर्जित किया।
आज के मुकाबले-प्रतियोगिता के अंतर्गत 26 दिसंबर को प्रातः 8.00 बजे जूनियर जंपिंग नॉर्मल राउंड वन के व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट मुकाबले खेले जाएंगे। प्रातः 10.00 बजे से यंग राइडर, टेन्ट पैंगिग 2.00 बजे से जूनियर जंपिंग नॉर्मल, 3.00 बजे यंग रायडर टेन्ट पैंगिग राउंड टू तथा चिल्ड्रन 1 हैक्स ईवेंट में मुकाबले खेले जाएंगे।