भोपाल:26 दिसम्बर। मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों को जूनियर घुड़सवारी एवं मध्य भारत हार्स शो में 4 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ कुल नौ पदक मिले। अकादमी के खिलाड़ी प्रणय खरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अश्व ‘डेमोक्रेटिक’ पर घुड़सवारी करते हुए जूनियर जम्पिंग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अकादमी की परिधि जोशी ने इस इवेन्ट में अपने अश्व कैसीना पर जम्पिंग करते हुए रजत पदक अर्जित किया। जूनियर नेशनल जम्पिंग में मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी की टीम तृतीय स्थान पर रही। आज का मुख्य आकर्षण टेन्ट पैगिंग की व्यक्तिगत स्पर्धा रही। इस प्रतियोगिता में राउण्ड एक और दो के आकर्षक मुकाबले खेले गए। इस प्रतियोगिता के विजेता तेलंगाना के एल.एन. शाॅन माइकल रहे। जिन्होंने अपने अश्व ‘रोमांटिक फीवर’ पर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। प्रतियोगिता में एन.डी.ए. के नीरज कौशिक एवं कैडिट दल्वी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। मध्य भारत हार्स शो में भी प्रणय खरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। परिधि जोशी दूसरे स्थान पर रही। जूनियर जम्पिंग में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी की टीम को स्वर्ण पदक मिला। इस टीम में हमजा हाकिम, अर्जुन मालवीय और एस. राठौर टीम के सदस्य थे।चिल्ड्रन हेक्स में मध्य प्रदेश की श्री अवस्थी ने स्वर्ण एवं मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकादमी के अली हाकीम और मीरा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।
आज के मुकाबले
प्रतियोगिता के अंतर्गत 27 दिसंबर को प्रातः 7.00 बजे जूनियर डेªसाज, 8.00 बजे यंग राईइर जंपिंग नॉर्मल राउंड वन के व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट मुकाबले खेले जाएंगे। अपरांह् 12.30 बजे से यंग राइडर जम्पिंग नार्मल राउण्ड टू व्यक्तिगत एवं टीम इवेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। सायं 4.00 बजे चिल्ड्रन गु्रप-1 जम्पिंग टाॅप स्कोर के मुकाबले खेले जाएंगे।