भोपाल।केरल के त्रिवेन्द्रम में 11 से 31 दिसम्बर, 2017 तक आयोजित 61वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में जहां शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी चिंकी यादव ने नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया वहीं शूटिंग अकादमी के रायफल खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल सुविधाओं और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का परिणाम है कि अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
चैम्पियनशिप में पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव ने फायनल मुकाबले में 50 में से 31 ‘हिट’ मारते हुए नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया और मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पूर्व चिंकी यादव 600 में से 575 निशाने सही लगाकर जूनियर क्वालीफाइंग मुकाबले में पहले स्थान पर रही। सीनियर केटेगरी में कांस्य पदक के लिए ट्राय शूट में चिंकी यादव ने चैथा स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि अकादमी की प्रतिभावान शूटर चिंकी यादव विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दस, तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 18 पदक जीत चुकी हैं।
इसी तरह नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के रायफल खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन जूनियर मेन ओपन केटेगरी टीम इवेन्ट में खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। टीम में अकादमी के खिलाड़ी आरिब परवेज, एश्वर्य प्रताप सिंह और हर्षित बिंजवा शामिल थे। चैम्पियनशिप के 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन जूनियर ओपन केटेगरी व्यक्तिगत स्पर्धा में हर्षित बिंजवा और सीनियर मेन्स सिविलियन केटेगरी में अकादमी के खिलाड़ी गोल्डी गूर्जर ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।