भोपाल। इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता में मंगलवार का दिन उलटफेर भरा रहा। यहां मध्यप्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी फीडे मास्टर अंकित गजवा ने इटली के ग्रैंड मास्टर और इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त डेविड अल्बर्टों को हराया। वहीं टूर्नामेंट के टॉप सीड तेमूर गारेएव वियतनाम के ट्रान तूआन से हारकर तीसरे स्थान पर आ गए। आठ चक्रों के खेल के बाद वियतनाम के ट्रान तूआन मिन्ह और रूस के रोजुम इवान अब 7 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर है। जबकि दस खिलाड़ी 6.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर आ गए है इसमें अमेरिका के तेमूर गारेएव के साथ चार भारतीय भी शामिल हैं। इनमें राहुल संगमा, हिमांशु शर्मा, अंकित गजबा और गुकेश डी के नाम हैं। 2284 अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग वाले अंकित गजवा ने अपने से ज्यादा रेटिंग 2571 वाले डेविड को मात दी। वहीं टाॅप सीड और अमेरिका के तेमूर गारेएव को वियतनाम के ट्रान तूआन मिन्ह के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा।
यह मैच क्वीन्स इंडियन ओपनिंग में खेला गया।
शीर्ष के अन्य मैच में तजाकिस्तान के खुसेंखोजेव मोहम्मद ने मलेशिया के ली तियान से, भारत के हिमांशु शर्मा नें हमवतन राहुल संगमा से ड्राॅ खेला, उक्रेन के टाॅप सीड एडम तुखेव नें भारत के आदित्य मित्तल को, टर्की के सुआत अटालिक नें जिम्बाबे के स्पेन्सर मासंगों को, वियतनाम के डुक हो नें भारत के प्रतीक पाटिल को और भारत के गुकेश डी हमवतन भारत कुमार को पराजित किया।