भोपाल। आरसीसी भोपाल ने एक रोमांचक मुकाबले में भेल भोपाल को 34-26 अंकों से हराकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता जीत ली। भेल एफ सेक्टर, बरखेडा खेल मैदान पर दर्शकों की भारी उपस्थिति के बीच पुरस्कार वितरण पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर संयोजक रमेश भारतीय, अंतरराष्ट्रीय रैफरी जेसी शर्मा, एमआर शर्मा, मोहन चौहान, केएस मूर्ति, पतिराज सिंह बघेल, आरसी कीर, मनोज कीर, एसपी सिदार विशेष रूप से उपस्थित थे।