40.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

जयंत मलैया ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं मध्य भारत हार्स शो ,जूनियर जम्पिंग टाॅप स्कोर प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र,यू.आर.बी. के खिलाड़ी किरण एन्टोस ने जीता टाॅप स्कोर का स्वर्ण पदक

भोपाल:27 दिसम्बर,मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में चल रही जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप के अंतर्गत आज विभिन्न राज्यों से आए घुड़सवार खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने घुड़सवारी अकादमी पहुंचकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखा और उनके प्रदर्शन की सराहना की। मंत्री जयंत मलैया ने आज विभिन्न स्पर्धा के पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन भी मौजूद थे।
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में आज ख्ेाले गए यंग रायडर जम्पिंग के टीम इवेन्ट में एनडीए की टीम ने स्वर्ण, आरबीसी की टीम के खिलाड़ियों ने रजत और यूआरबी की टीम ने कांस्य पदक अर्जित किया। जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप के अंतर्गत आज खेले गए यंग रायडर जम्पिंग इवेन्ट मंे एचईएसए के खिलाड़ी गुरशोभा सिंह ने अपने अश्व केफिया पर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। जबकि ईआईआरएस के खिलाड़ी बलाज बी ने इवानों अश्व पर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। तीसरे स्थान पर ईसीई के खिलाड़ी माहिन फर्नीचरवाला रहें।
प्रतियोगिता के ‘चिल्ड्रन जम्पिंग टाॅप स्कोर इवेन्ट में यूआरबी की खिलाड़ी किरण एन्टोस ने डेमोक्रेटिक अश्व पर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। मेयो कालेज अजमेर के खिलाड़ी मालदेव सिंह ने ड्रीम बीवर अश्व पर प्रदर्शन करते हुए रजत और एपीआरसी के खिलाड़ी अर्जुन आनंद ने कांस्य पदक जीता।
मध्य भारत घुड़सवारी चैम्पियनशिप के यंग रायडर जम्पिंग टीम इवेन्ट में एनडीए की टीम ने स्वर्ण, ईजीसी/एचईएसए की टीम ने रजत और आरबीसी-ए की टीम ने कांस्य पदक अर्जित किया।
वित्त मंत्री ने किया घुड़सवारी और शूटिंग अकादमी का अवलोकन
वित्तमंत्री जयंत मलैया ने आज मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी एवं राज्य शूटिंग अकादमी का भ्रमण किया और खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं का अवलोकन किया। खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने वित्त मंत्री को अकादमी द्वारा संचालित खेल गतिविधियों और इसकी प्रगति से अवगत कराया। वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने खिलाड़ियों के लिए उच्चस्तरीय खेल सुविधाओं की सराहना की। खेल मंत्री ने वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया को स्मृति चिन्ह् भेंट किया।
आज के मुकाबले-प्रतियोगिता के अंतर्गत 28 दिसंबर को प्रातः 8.00 बजे यंग रायडर डेªसाज के व्यक्तिगत एवं टीम मुकाबले खेले जाएगे। प्रातः 9.00 बजे जूनियर जम्पिंग एक्यूमुलेटर, 11.00 बजे चिल्ड्रन गु्रप-3 में शो- जम्पिंग नॉर्मल तथा सांय 4.00 बजे से चिल्ड्रन गु्रप-1 एवं गु्रप 2 में ओपन जम्पिंग नाॅक आउट मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles