भोपाल। भोपाल जोन ने 28वीं अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित कैरम का खिताब जीत लिया है। उसने इंदौर जोन को सीधे दो सेटों में पराजित किया। मप्र सिंचाई विभाग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित सागर में आयोजित प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महेश कश्यप को चुना गया। इस टीम में मो. साजिद, मो इश्हाक, फजाइल अहमद, और आशिक हुसैन शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के छह जाेन की टीमों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के सदस्य आरपी मालवीय,संचालक प्रशासन नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण संजय गुप्ता ने किया।