30.4 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

द. अफ्रीका दौराः शिखर धवन का खेलना मुशिकल

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दौरे पर रवाना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अनफिट होने की बात सामने आ रही है। शिखर धवन के टखने में चोट लगी है। इस चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में धवन का खेलना संदिग्ध है। भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ाते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया। उनके बाएं टखने में पट्टियां बंधी थीं।
उनके साथ फिजियो पैट्रिक फरहार्ट भी थे और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘शिखर धवन के टखने की चोट की जांच की गई। फिजियो ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। अभी के हिसाब से वह टीम के साथ दौरे पर जा रहे हैं, हालांकि यह तय नहीं है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध रहेगा या नहीं।’ आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे में भारत को तीन टेस्ट खेलने हैं। तीन वनडे और छह वनडे भी खेले जाएंगे। शादी की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद विराट कोहली इस सीरीज से वापसी करेंगे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स के मैच नहीं खेले थे। फुल टाइम कैप्टन के तौर पर विराट कोहली का यह सबसे बड़ा इम्तिहान माना जा सकता है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles