297 पदकाें के लिए देशभर के 1000 खिलाड़ी छोटी झील में दिखाएंगे दम
भोपाल। आठ जनवरी से राजधानी की छोटी झील में शुरू हो रही 28वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट पुरुष/महिला, जूनियर पुरुष/महिला और सब जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता में देश की 28 टीमों के 1000 खिलाड़ी आठ दिनों तक दमखम दिखाएंगे। इसमें 99 स्वर्ण, इतने ही रजत आैर कांस्य मिलाकर कुल 297 पदक दांव पर होंगे।
यह जानकारी भारतीय कयाकिंग केनोइंग फेडरेशन के सचिव बीएस कुशवाह की मौजूदगी में मध्यप्रदेश कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एमएस परमार और सचिव प्रशांत कुशवाह ने दी। उन्होंने बताया कि झीलों का शहर भोपाल नौवीं बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले मध्यप्रदेश कयाकिंग केनोइंग एसोसिएशन आठ बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कर चुका है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान सीनियर, जूनियर और सब जूनियर आयु समूह में बालक और बालिकाओं के मुकाबले खेले जाएंगे।
ये होंगे इवेंट्स
के-1, के-2, के-4, सी-1, सी-2 और सी-4 के 200 मीटर, 500 मीटर 1000 मीटर और 5000 मीटर की रेस होंगीं। बता दें मध्यप्रदेश का दल अपने ओवरऑल चैंपियन का खिताब बचाने उतरेगा। मध्यप्रदेश की टीम पिछले चार सालों से लगातार ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत रही है।