भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के क्रिकेट मैदान पर आरजीपीवी-राधारमण राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में प्रदेश के सात नोडल केन्द्रों की टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की डीन-स्टूडेंट अफेयर्स डॉ. मंजू सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. जे.एल. राणा, वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल तथा डायरेक्टर आर.के. पाण्डे विशेष रूप से उपस्थित थे।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ग्वालियर तथा रीवा नोडल टीमों के बीच हुआ। ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 131 रन बनाये। इसमें साजिम के 19 व शुभम के 24 रनों की पारी महत्वपूर्ण रही। इस लक्ष्य के जवाब में मैदान में उतरी रीवा की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकिट खोकर केवल 98 रन बना सकी और मैच हार गई। ग्वालियर टीम के शुभम यादव ने बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए और दो महत्वपूर्ण विकेट 9 रन देकर अपनी टीम के लिए उनके आल राउण्ड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन सागर और जबलपुर तथा उज्जैन व इन्दौर नोडल के बीच मुकाबला होगा।