30.2 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

पीबीएल मे प्रणय की लगातार 10वीं जीत

नई दिल्ली, एच.एस.प्रणय ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले में देश के शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार 10वीं जीत दर्ज की। प्रणय को इस साल हुई नीलामी में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स टीम ने 62 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने ऐसे समय में श्रीकांत पर जीत हासिल की, जब उनकी टीम 0-3 से पीछे थे। अहमदाबाद टीम मिश्रित युगल और अवध वॉरियर्स का ट्रम्प मैच हार चुकी थी। प्रणय पर टीम को मुकाबले में बनाये रखने का सारा दारोमदार था और उन्होंने श्रीकांत को 15-8, 15-11 से हराते हुए अपनी टीम को अहम एक अंक दिलाया। खास बात यह है कि इस साल की नालामी में 56.1 लाख रुपये की बोली हासिल करने वाले श्रीकांत की यह इस सीजन में लगातार दूसरी हार है। दूसरी ओर, प्रणय बीते दो सीजन से अजेय हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles