40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मुख्यमंत्री ने किया 22वें आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन,प्रभात की हैट्रिक से पत्रकार एकादश जीते

भोपाल। प्रभात शुक्ला (3 विकेट) के हैट्रिक की बदौलत पत्रकार एकादश ने आईईएस स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मुख्यमंत्री एकादश को 9 विकेट से पराजित किया। मुख्यमंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 115 रन बनाए। जवाब में पत्रकार एकादश ने महज एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। इससे पहले स्थानीय ओल्ड कैम्पियन मैदान पर भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बल्ला चलाकर किया। इस अवसर पर जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, मध्यप्रदेश बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, मप्र भाजपा के उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, आईईएस ग्रुप के चेयरमेन बीएस यादव, डिजियाना ग्रुप के डायरेक्टर तेजिन्दर सिंह, खेल प्रमोटर अरूणेश्वर सिंहदेव, अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला और एएफआई के संयुक्त सचिव मुमताज खान उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत भोपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक मृगेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन दामोदर प्रसाद आर्य ने किया।
उद्घाटन मुकाबले में पत्रकार एकादश के कप्तान मृगेन्द्र सिंह ने टास जीता और मुख्यमंत्री एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाए। देवेन्द्र सोनी ने 37, मोनू गोहल ने 31 और विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने 17 रन बनाए। पत्रकार एकादश की ओर से प्रभात ने 3 और मृगेन्द्र सिंह ने 1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने 10.2 ओवर में 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया। प्रभात ने 43, अक्षत शर्मा ने 45 और मृगेन्द्र सिंह ने नाबाद 1 रन बनाए। मुख्यमंत्री एकादश की ओर से एकमात्र विकेट कप्तान विजेश लूनावत को मिला। प्रभात को दोहरे प्रदर्शन के डिजियाना मैन आफ द मैच और विजेश लूनावत को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का अवार्ड दिया गया।

आज के मुकाबले
एनएसटी बनाम स्वराज एक्सप्रेस
सुबह 8.30 बजे से
जनसंपर्क बनाम राज एक्सप्रेस
दोपहर 12.30 बजे से

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles