महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान
भोपाल। महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। हमें इन बेटियों पर नाज है। उक्त उद्गार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर में फ्रेण्ड्स ऑफ एमपी समिट के दौरान देश की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये कही। इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, बीसीसीआई उपाध्यक्ष श्री संजय जगदाले, मुख्यमंत्रीजी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री एस.के.मिश्रा, आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी.नरहरि भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारी बेटियों ने क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश की 130 करोड़ जनता का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी बेटियों पर पूरे हिन्दुस्तान को गर्व है।
उन्होंने कहा कि 23 जुलाई 2017 को इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गये फायनल मैच में भारत मात्र 9 रनों से हारा था। यह मैच मैने भी देखा था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि भारत की बेटियों की टीम और अच्छा प्रदर्शन कर विश्व विजेता बनेगी। उन्होंने कहा कि जहां चाह वहां राह है। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंदजी ने कहा है कि प्रत्येक मनुष्य में ईश्वर का अंश है। दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है, जो मनुष्य नहीं कर सकता। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजनीति भी खेल की तरह होना चाहिये, किंतु खेलों में राजनीति नहीं हो। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को दिये जा रहे आरक्षण के बारे में भी बताया। उल्लेखनीय है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 2017 के विश्व कप के सेमीफायनल मुकाबले में विश्व की सबसे बड़ी सशक्त टीम आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फायनल में प्रवेश किया था। महिला क्रिकेट टीम के लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुये मुख्यमंत्रीजी ने प्रदेश की ओर से पूरी टीम को 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। घोषणा का अमल आज हुआ है। टीम के खिलाड़ी आज इंदौर में मौजूद थे। टीम के प्रत्येक सदस्यों को मुख्यमंत्रीजी द्वारा तीन लाख 33 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये। इस अवसर पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिऐशन के श्री मिलिंद कलमड़ीकर, श्री महेन्द्र सेठिया, श्री एम.के.भार्गव, कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित पंडित, इंदौर संभागीय क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अमिताभ विजयवर्गीय तथा हैण्डबॉल एसोसियेशन के प्रदेश सचिव श्री प्रीतपाल सिंह भी मौजूद थे।
खिलाड़ियों का सम्मान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुश्री मिताली राज सहित, मोना मेश्राम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पाण्डे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन एवं स्मृति मंधाना का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान भी किया गया। इस मौके पर क्रिकेट टीम की सदस्या सुश्री हरमनप्रीत कौर, वेदाकृष्णा मूर्ति एवं मानसी जोशी अनुपस्थित थीं, इनके लिये भी पुरस्कार प्रदान किया गया है।