तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से बिखेरा दिया
केपटाउन। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को पिच पर ठहरने का मौका नहीं दे रहे हैं। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर ने दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर बिना खाता खोले ही आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने एडेन मार्कराम को एलबीडव्लू आउट किया और फिर हाशिम अमला का विकेट लेकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से बिखेर दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस मैच में टेम्बा बावुमा टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
इसके साथ ही इस मैच से भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट प्रारूप में डेब्यू कर रहे हैं। केपटाउन के मैदान पर भारतीय टीम कभी भी जीतने में कामयाब नहीं रही है। ऐसे में अगर भारतीय गेंदबाज पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब हो जाती है तो उसे मैच में पहले ही दिन अच्छी शुरुआत मिल जाएगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में विदेशी धरती पर वर्चस्व कायम करना विराट कोहली की टीम के सामने चुनौती है।