केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका और भारत के लिए बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने वाला है। पहले दिन स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा पांच रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रोहित शर्मा को अभी खाता खोलना बाकी है। दोनों बल्लेबाजों पर भारतीय पारी को ठीक उसी तरह संभालने की जिम्मेदारी होगी, जैसे एबी डिविलियर्स और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी टीम को संभाला था। दोनों टीमों की शुरुआती स्थिति कमोबेश बराबर ही है। दक्षिण अफ्रीका ने 12 रन पर पहले 3 विकेट खोए थे, फिर डिविलियर्स-डु प्लेसिस के बीच साझेदारी हुई। भारत 28 रन पर 3 विकेट खो चुका है, अब दारोमदार पुजारा और रोहित पर है, जिन्हें अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में जगह दी गई है। भारत में बहुत से लोग टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
इससे पहले, टेस्ट मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 73.1 ओवरों में 286 रनों पर ही सीमित कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय टीम का मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर सका था। पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर वर्नोन फिलेंडर ने मुरली विजय (1) को डीन एल्गर के हाथों कैच करा भारत को पहला झटका दिया। विजय का विकेट 16 के कुल स्कोर पर गिरा जबकि दो रन बाद ही अच्छी लय में दिख रहे शिखर धवन (16) को डेल स्टेन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। कप्तान विराट कोहली से टीम को उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली को पांच के निजी स्कोर पर मोर्ने मोर्केल ने विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया।