भोपाल। पूर्व महापौर व प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने बीसीएलएल के डायरेक्टर व एमआईसी सदस्य केवल मिश्रा की उपस्थिति में एफ सेक्टर, बरखेडा, भेल के खेल मैदान पर मो. इतरत ताहिर स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव अरूण मेडे, कुलवंत सिंह पुरी, के. रहीम, सुशील पाटिल, एनएस पॉल, गणेश राम नागर, गोपाल तोमर, शैतान सिंह, गोपाल पाण्डे, संजय कुंवर, किशोर पटेल, रमेश भारती, जितेन्द्र भंडारी, गजेन्द्र मालवीय सहित भारी संख्या मंे खेलप्रेमी उपस्थित थे। स्पर्धा के पहले मुकाबले में रेनेसेंस क्लब ने पहले बैंिटंग करते हुए 4 विकेट पर 136 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। जिसमें लोकेश ने 42 नाबाद, विमल ने 29 व मनु ने 22 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए राइजिंग इलेवन ने 7 विकेट खोकर 55 रन बनाए। रेनेसेंस की ओर से मिनी ने 4 व देवांश ने 3 विकेट हासिल किये। एक अन्य मैच में केसी इलेवन ने 7 विकेट पर 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दुर्गा क्लब 7 विकेट पर 83 रन बना सका। तीसरे मैच में केटी ब्वायज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 63 रन बनाए। रोहित के आकर्षक 25 रनो की बदौलत कुशल डीजे क्लब ने 6 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।