भोपाल। राज एक्सप्रेस ने स्वराज एक्सप्रेस को 5 विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में प्राइम टाइम ने सत्ता सुधार को हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में रविवार को स्वराज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। इसमें ब्रजेश ने 61 रनों की पारी खेली। जबकि मनोज और रणधीर ने 26 और 24 रनों का योगदान दिया। राज की ओर से जलील ने तीन और मनोरंजन ने 2 विकेट लिए। जवाब में राज एक्सप्रेस ने जरूरी रन 19.4 ओवर में 5 विकेट पर बना लिए। इसमें धर्मेंद्र ने 82 रनों की पारी खेली। जबकि दीपक ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। दूसरे मैच में प्राइम टाइम्स ने 17 ओवर में 184 रन बनाए। इसमें अभिषेक गिरी ने 87 और नीलेश गिरी ने 24 रन बनाए। हिमांशु ने तीन विकेट लिए। मुकेश को दो सफलता मिली। जवाब में सत्ता सुधार की टीम नौ विकेट पर 99 रनों तक पहुंच पाई। उसकी ओर से रितेश 26 और राहुल 25 ही कुछ देर टिक सके। नीलेश ने दो विकेट लिए। अभिषेक और धर्मेंद्र डिजीआना मैन ऑफ द मैच चुने गए । उन्हें राजीव गांधी कॉलेज के संचालक सैयद साजिद अली ने पुरस्कृत किया।