33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिपेंडेंट मेल ने हरिभूमि को 32 रनों से हराया

भोपाल। इंडिपेंडेंट मेल ने हरिभूमि को 32 रनों से हराते हुए 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली। वहीं भोपाल क्रॉसफिट ने यमुना प्रेस को 10 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में हरिभूमि ने टाॅस जीतने के बाद क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले खेलने उतरी इंडिपेंडेंट मेल ने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाए। उसकी ओर से संजय शर्मा ने 40 रन और ओमप्रकाश ने 26 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में मधुर शर्मा ने चार विकेट झटके। शिव को दो सफलताएं मिलीं। जवाब में हरिभूमि 15.3 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। उसकी ओर से शिव (39) और आशीष (10) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इंडिपेंडेंट मेल की ओर से हरीश धानक ने पांच बल्लेबाजों को चलता किया। जबकि तीन बल्लेबाज संजय शर्मा का शिकार बने। दिन के दूसरे मुकाबले में भोपाल क्रॉसफिट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3/194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से जी. सतीश कुमार ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। जबकि मोहित शर्मा ने 44 और जय देवनानी ने 31 रन बनाए। यमुना प्रेस की ओर से कुशल ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी में यमुना प्रेस की टीम 18 ओवर में चार विकेट खोकर 184 रन ही बना पाई। उसकी ओर से प्रख्यात पासी (83) और दीपक (54) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। गेंदबाजी में जयप्रकाश को दो विकेट मिले। हरीश धानक और जी. सतीश कुमार डिजीआना मैन ऑफ द मैच चुने गए। पुरस्कार वितरण मप्र निगम मंडल कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सीएस परसाई और मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी के मुख्यकोच रोशनलाल ने किया।
आज के मुकाबले:
स्वदेश बनाम जनसंपर्क सुबह 09:00 बजे
जन चर्चा विरुद्ध राष्ट्रीय उदय दोपहर 12:30 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles