40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

मध्यप्रदेश राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल में ओवरआल चैंपियन

भोपाल। आठवीं जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप और छठी फेडरेशन कप प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने पांच स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता विगत दिनों महाराष्ट्र के परभणी में खेली गई। मप्र के खिलाडिय़ों ने मप्र ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे से भेंट की। चौकसे ने उन्हें बधाई देते हुए ड्रॉप रोबॉल लीग ग्रीष्मावकाश में कराने की घोषणा की।
मप्र ड्रॉप रोबॉल के सचिव पंकज जैन ने बताया कि जूनियर वर्ग में बुदनी की पूर्णिमा वर्मा ने स्वर्ण और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता। मिश्रित युगल में लवली जाट और भूमिका ने स्वर्ण दिलाया। बालक युगल में अमन-नितिन, राज-धु्रव खन्ना की जोडिय़ों ने स्वर्ण जीते। बालक ट्रिपल में जयेश, गौतम और सौरभ राजपूत ने स्वर्णिम जीत दर्ज की। सीनियर मिश्रित वर्ग में मनीष और इशिता की जोड़ी ने स्वर्ण, रूकमणि भिलाला, यशोदा साहू, अंकिता जैन, स्वीटी चौरसिया, साकेत सिंह, मानवेंद्र शेखर, आशीष जाट, प्रतीक तिवारी, शांतनु पांडे, शुभम यादव, पुलकित चौहान ने भी पदक जीते। मप्र टीम में रायसेन, इंदौर, जबलपुर और भोपाल के खिलाड़ी शामिल थे। विजेताओं को आदित्य मल्होत्रा, डॉ.अशोक राय, सुरेंद्र मित्तल, अशोक शर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, नीलकमल सरकार, सतेंद्र पांडे, पंकज श्रीवास्तव, सतेंद्र सिंह जाट आदि ने बधाई दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles