38.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

भारत-अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच kal से,टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया

सेंचुरियन,भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार (13 जनवरी) से सेंचुरियन में खेला जाएगा। पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया ने आगामी मैच को लेकर प्रेक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया। भारत पहला टेस्ट 72 रनों से हारा था। ऐसी स्थिति में सीरीज में बने रहने के लिए उसे दूसरा टेस्ट हर हाल में बचाना ही होगा। सेंचुरियन में टीम इंडिया ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे मेजबान टीम के हाथों पारी और 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
यहां साउथ अफ्रीका का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। यहां खेले गए 22 मुकाबलों में से मेजबान टीम ने 17 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। साउथ अफ्रीका को यहां सिर्फ 2 ही मैचों में हार मिली है।पिछले मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बखूभी निभाई थी लेकिन उसके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा था कि वह चार तेज गेंदबाजों के साथ आगे के मैच खेलना चाहेंगे। अगर मेजबान टीम की यहीं रणनीति है, तो भारत के लिए दूसरा टेस्ट जीतना नामुमकिन हो सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज की अनुपस्थिति के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
संभावित टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल।
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, थ्युनिस डे ब्रूयेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मोरिस, एंडिले पेलक्वायो, वेर्नोन फिलेंडर, कगीसो रबादा, लुंगी नगीदी और डुआने ओलिवर।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles