bhopalअंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव की अगुवाई में खेल रही एयू बैंक, साई टेंट व शाहरिक इलेवन ने अपने मुकाबले जीतकर एफ-सेक्टर, बरखेडा पठानी, भेल के खेल मैदान पर खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दौर में प्रवेश किया। एसआई रमेश राय, सुदर्शन पंडित व रमेश् पाण्डे ने आज खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
पहले मैच में केसीसी इलेवन ने एयू बैंक के विरूद्ध 6 विकेट खोकर 85 रन बनाए। जिसमें शमी ने 27 व विवेक ने 17 रन बनाए। एयू बैंक की ओर से दिव्यांश व मनोज ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एयू बैंक ने अंतिम ओवर में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। अतुल ने 26 व योगेश पाण्डे ने 23 रन की शानदार पारी खेली।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराईजर्स क्लब ने 7 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। जिसमें जमीर ने 27 व शादाब ने 10 रनों का योगदान टीम को दिया। साई टेंट की ओर से आनंद ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए साई टेंट ने 6 विकेट खोकर जीत दर्ज की। नेश पाण्डे ने 28 व पठान ने 25 रन बनाए।
अंतिम मुकाबले में कटी ब्वायज ने प्रकाश के 27 रनों के सहारे निर्धारित ओवरों में 75 रन बनाए। शाहरिक इलेवन ने शानू के धमाकेदार अर्धशतक 51 रन की बदौलत 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य पा लिया।