भोपाल,रेनेसेंस क्लब ने दुर्गा क्लब को 6 विकेट से हराकर यहॉ खेली जा रही मो. इतरत ताहिर स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में साई टेन्ट ने एसजी क्लब को तथा फैशन क्लब ने भवानी दाहिया फैंस क्लब को परास्त कर प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में जगह पक्की की। प्रतियोगिता भेल के एफ-सेक्टर, बरखेडा पठानी खेल मैदान पर खेली जा रही है। आज मैचों के दौरान रूद्राक्ष बिल्डर्स के संचालक देवेन्द्र चौकसे ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।
दर्शकों से खचाखच भरे मैदान पर दिन के पहले मैच में दुर्गा क्लब ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 59 रन बनाए। जिसमें प्यारे ने 25 व रवि ने 21 रनों का योगदान दिया। रेनेसेंस क्लब की ओर से नीरज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जवाबी पारी में रेनेसेंस क्लब ने ओपनर्स जमीर (29) और मोनू (21) की आकर्षक पारियों की मदद से 4 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। दुर्गा क्लब से भूपेन्द्र ने 2 विकेट अर्जित किये।
दूसरे मैच में एसजी क्लब 8 विकेट पर 58 रन बना सका। साई टेंट की कसी हुई गेंदबाजी के सामने एसजी क्लब का कोई भी बल्लेबाज दोहरी रनसंख्या तक नहीं पहुॅच पाया। साई टेंट से मुजाशिर ने 3 व राहुल ने 2 खिलाडियों को आऊट किया। साई टेंट ने जीतेश द्वारा 6 छक्कों की मदद से बनाए गए धमाकेदार 38 रनों की नाबाद पारी के सहारे 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।आज के अंतिम मुकाबले में भवानी दाहिया फैंस क्लब ने पहले बैंिटंग करते हुए 5 विकेट खोकर 57 रन बनाए। डीके ने 23 व बाबा ने 14 रन का योगदान दिया। फैंशन क्लब ने शाहनवाज (8) का विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये। जावेद ने 28 व अजीत ने 18 रनों की नाबाद पारी खेली।