नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी और साउथ अफ्रीका 2-0 से ये सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके बाद से भारत के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैन्स तक विराट कोहली से नाराज हैं। कोई कह रहा है कि विराट सिर्फ अपने घर के शेर ही हैं तो कोई कह रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका खेल ने नहीं बल्कि छुट्टियां मनाने गई हैं. भारत के मैच हारने के बाद से सोशल मीडिया पर विराट एंड कंपनी को लेकर कई तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं और इसी गौतम गंभीर ने विराट को लेकर एक बड़ी बात कही है,दरअसल, गंभीर ने टीम इंडिया के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए लिखा, ये समय है कि आप टीम इंडिया को सपोर्ट करें, ना कि उनकी इतनी आलोचना करें। ये वही टीम है जिसने लगातार कई सीरीज अपने नाम की है, 2 मैच हारना उन्हें खराब नहीं कर सकता। अपने खिलाड़ियों पर कमेंट करने की जगह हमें साउथ अफ्रीका टीम को जीत के लिए श्रेय देना चाहिए।’