भोपाल। नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स ने न्यूज वल्र्ड को आठ विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में भोपाल सीनियर्स ने एमपीसीजी टुडे को आठ विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर न्यूज वल्र्ड ने छह विकेट पर 130 रन बनाए। इसमें प्रशांत ने 41 और मुकेश ने 25 रन बनाए। आदित्य ने तीन विकेट लिए। जबकि पंकज जैन और कप्तान इंद्रजीत मौर्य को एक-एक सफलता मिली। जवाब में एनएसटी ने जरूरी रन 13.3 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इसमें जीतू बागरे ने 33, दामोदर प्रसाद आर्य ने 28, मोहन ने 21 और इंद्रजीत ने 17 रन बनाए। दूसरे मैच में एमपीसीजी टुडे ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन बनाए। इसमें दीपक वाजपेयी ने 55, आनंद ने 21, विष्णु शर्मा ने 21 रन बनाए। भोपाल सीनियर की ओर से सुशील सिंह ठाकुर ने 4 ओवर में 58 रन दिए उनके ओवर में 5 छक्के भी लगे। साथ ही वह इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए है।वहीं सूरज बागोरा और राजू इरानी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में भोपाल सीनियर्स ने जरूरी रन 14 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इसमें परवेज उल्ला ने नाबाद 90 रन बनाए। फरहान अली ने 33 और राजू इरानी ने 24 रन बनाए। परवेज उल्ला और आदित्य डीजिआना मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें न्यूज वल्र्ड के कप्तान रिजवान अहमद सिद्दीकी और वरिष्ठ क्रिकेटर राजीव सक्सेना ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
दैनिक जागरण बनाम पत्रिका
सुबह 9.00 बजे
सेंट माइकल बनाम उड़ान अकादमी
12.00 बजे