भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में महिला वर्ग का खिताब भोपाल नोडल ने जीत लिया।फाइनल मुकाबले में भोपाल ने इंदौर को 13- 0 के बड़े अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में भोपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 इनिंगके मुकाबले में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया लगभग सभी खिलाडिय़ों ने शानदार हिटिंग की एवं अपनी अच्छी फील्डिंग से इंदौर के खिलाडिय़ों को खाता भी नहीं खोलने दिया।
पुरस्कार वितरण श्वेता मध्य प्रदेश महिला फुटबॉल संघ की अध्यक्ष अनुपम चौकसे द्वारा किया गया। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए। वहीं प्रतियोगिता मैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ऋतु धुर्वे, बेस्ट पिचर का अवार्ड अंकिता जैन, बेस्ट कैचर का अवार्ड उज्जैन की श्रुति को, बेस्ट हिटर का अवार्ड स्वीटी चौरसिया को एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड आशिता राय को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।