भोपाल22 जनवरी। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं अभिनव ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना के अंतर्गत अंडमान-निकोबार अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा के लिए आज प्रदेश की बेटियों के दल ने प्रस्थान किया। टी.टी. नगर स्टेडियम से इस दल को संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने झंडी दिखलाकर रवाना किया। यह पहला अवसर है जब प्रदेश से पहला दल अंडमान-निकोबार की अनुभव यात्रा पर भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चैहान की युवाओं को अंडमान-निकोबार की अनुभव यात्रा कराए जाने की घोषणा पूर्ण करते हुए 72 सदस्यीय दल को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा रवाना किया गया। इस दल में मध्य प्रदेश के सभी जिला एवं संभागीय मुख्यालयों से चयनित बेटियों के अलावा छह आफिसियल्स भी शामिल हैं।
सौभाग्यशाली हैं बेटियां
संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने अंडमान-निकोबार की अनुभव यात्रा पर जा रहे दल की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं जिन्हंे पहली बार अंडमान-निकोबार की अनुभव यात्रा पर जाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रपे्रम की भावना जागृत करना और उन्हें देश की सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने दल की सदस्यों को समझाइश देते हुए कहा कि इस यात्रा में आप मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं इसलिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे मध्यप्रदेश की छबि धूमिल हो। उन्होंने यह भी ताकीद की कि यात्रा के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए दल प्रभारी के निर्देशों का पालन करें।
हवाई यात्रा का लाभ-‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ दल की सदस्यों को पहली बार हवाई यात्रा करने का अवसर मिला हैं। यह दल नई दिल्ली-पाण्डिचैरी टेªन से चैन्नई तक तथा चैन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक हवाई जहाज से यात्रा करेगा। अंडमान-निकोबार की अनुभव यात्रा में शामिल दल की सदस्य पोर्ट ब्लेयर, सेल्यूलर जेल और स्थानीय भ्रमण के दौरान सरहद पर तैनात जवानों के जस्बे से रूबरू होंगी। यह दल 29 जनवरी, 2018 को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भोपाल लौटेगा।इस मौके पर मौजूद आस्टेªलियन आस्टेªेलियन स्पोट्र्स कमीशन की सीईओ सुश्री केट पाॅल्मर एवं डेकिन यूनिवर्सटी के रिसर्च फैलो ज्योफ शाॅनवर्ग ने भी दल की सुखद यात्रा के लिए सदस्यों को शुभकामनाएं दी।