भोपाल। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने एनसीसीसी रेड पर दो रनों की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फेथ कप अंडर-15 लिटिल मास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अंकुर मैदान पर मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सेंट माइकल अकादमी ने पहले तो 29.3 ओवर में 10/87 रन बनाए। फिर एनसीसीसी रेड को 24.5 ओवर में 85 रनों के स्कोर पर रोक दिया। स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंहदेव, क्रिकेटर जेपी यादव, संजय पांडे और फेथ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के सीएमडी राघवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।