37.3 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

AUS ऑस्ट्रेलियाई ओपन: सिमोना हालेप सेमीफाइनल में

नंबर-1 सिमना हालेप ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. बुधवार को रोमानिया की हालेप ने चेक रिपब्लिक की वर्ल्ड नंबर-6 कैरोलिना प्लिसकोवा को मात दी,हालेप ने 1घंटे11 मिनट में प्लिसकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. अब सेमीफाइनल में हालेप का मुकाबला 2016 की चैंपियन 21वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से होगा. केर्बर ने अमेरिकी ओपन उपविजेता मेडिसन कीज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.उधर, एक और सेमीफाइनल में डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी और बेल्जियम की इलिसे मेर्टेंस आमने-सामने होंगी. मेर्टेंस ने क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को मात दी. वहीं, वोज्नियाकी ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नावारो को शिकस्त दे सेमीफाइनल का सफर तय किया.

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles