भोपाल,24 जनवरी। जयपुर में विगत दिवस आयोजित सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अर्जित किया। चैम्पियनशिप के अंतर्गत नेशनल इवेन्टिंग नो बाइस क्राॅस कन्ट्री 2.5 कि.मी. रैस की व्यक्गितगत स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी फराज खाॅन ने चाँदनी अश्व पर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जबकि इसी स्पर्धा के टीम इवेन्ट में फराज खान और आनंद झाला ने कांस्य पदक अर्जित किया। इसी तरह नेशनल इवेन्टिंग प्री नोवाइस क्राॅस कन्ट्री 2.1 कि.मी. टीम इवेन्ट में फराज खान, प्रणय खरे और आनंद झाला ने रजत पदक प्राप्त किया। यह पहला अवसर है जब सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैडल हासिल किए।
पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। खेल मंत्री ने चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन, घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ भी उपस्थित थे।