31.5 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

जिज्ञासा राजपूत एशियाई खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण कैंप में

भोपाल। महज एक साल पहले मुक्केबाजी की शुरुआत करने वाली मप्र बॉक्सिंग अकादमी की जिज्ञासा राजपूत एशियन गेम्स-2018 के लिए भारतीय मुक्केबाजी के प्रशिक्षण कैंप में चुन ली गईं हैं। वे यूथ और सीनियर कैटेगरी में (81+ किग्रा) सुपर हैवी वेट के लिए भारतीय चुनौती पेश करेंगी। वे इन दिनों रोहतक में भारतीय दल के साथ अपने खेल को निखारने में लगी हुई हैं। कैंप के बाद कॉमनवेल्थ खेलाें और एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम चुनी जाएंगे।
जिज्ञासा के पिता ने बताया कि बचपन से ही उनका रुझान खेलों की ओर रहा है। उन्होंने स्कूल और कॉलेज लेवल पर इंडोर खेलों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। जिज्ञासा ने मुक्केबाजी की शुरुआत उनके एक दोस्त की सलाह पर की थी। उन्होंने चेस बॉक्सिंग में राष्ट्रीय और एमेच्योर बॉक्सिंग में राज्य स्तर पर एक-एक स्वर्ण पदक जीते हैं। वे बताते हैं कि जिज्ञासा ने पिछले साल जनवरी में मप्र मुक्केबाजी अकादमी में दाखिला लिया था। जहां मुख्यकोच रोशनलाल ने उसे मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया। रोशनलाल ने बताया कि जिज्ञासा प्रतिभावान खिलाड़ी होने के साथ-साथ मेहनती भी हैं। वह तीन-चार घंटे अकेले प्रैक्टिस करती रहती हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles