विदिशा। 48 वीं अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता में आज झांसी और एनसीआर रेल्वे के मध्य मैच खेला गया. रेल्वे ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और ये उनके लिये अच्छा साबित हुआ. रेल्वे ने रोचक मुकाबले में झांसी को 3 विकेट शेष रहते परास्त किया। झांसी के बल्लेबाज रेल्वे के बॉलरों के आगे बौने साबित हुये और एक के बाद एक आउट होते चले गये. 148 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. झांसी की ओर से अलीम ने 31, राकेश ने 24 और प्रियांशु ने 19 रन बनाये. रेल्वे के श्रेयांश ने 3 विकेट, तेजस, कोमल और अक्षय ने 2-2 विकेट लिये। एनसीआर की ओर से कोमल ने नाबाद रहते हुये 52 रन बनाये. वहीं कुणाल ने 29 रन बनाये. एक समय ऐंसा भी आया जब एनसीआर की टीम को 12 रन चाहिये थे और उसके 7 विकेट गिर चुके थे। ये 12 रन बड़ी जददोजहद के बाद कोमल के सदे हुये बल्ले से बन पाये. झांसी की ओर से अमूल ने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिये और विवेक तिवारी ने 2 विकेट लिये। मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दोहरा प्रदर्शन करने वाले कोमल जिन्होंने े नाबाद 52 रन बनाये और 2 विकेट लिये. उन्हें पुरस्कार में 1000 रूपये नगद एवं मेडल प्रदान किया गया. मैच से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, डॉ.सचिन गर्ग ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया. आज गुरूवार का मैच पंजाब और एनसीआर रेल्वे के मध्य खेला जाएगा।