33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

जकार्ता में सिंधु और सायना ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई

जकार्ता।भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों सायना नेहवाल और पी वी सिंधु ने बुधवार को 350,000 डॉलर इनामी राशि के इंडोनेशिया मास्टर्स वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जीत दर्ज कर सीजन की पॉजिटिव शुरुआत की है। दोनों ने महिला एकल के अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना टखने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही हैं, उन्होंने महिला एकल मुकाबले में दुनिया की सातवें नंबर की चेन पर एक घंटे नौ मिनट में 22-24, 21-15, 21-14 से जीत दर्ज की। अगले दौर में अब सायना की भिड़ंत चीन की चेन जियाओजिन से होगी।
ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को हालांकि अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने हन्ना ररामदिनी को 21 -13, 21-10 सीधे गेम में हराकर स्थानीय उम्मीदों को जोरदार झटका दिया। सिंधु का मुकाबला अगले दौर में मलेशिया की गोह जिन वेई से होगा। वहीं गुरुसाई दत्त रेड्डी और चिराग शेट्टी की युवा मेंस डबल्स जोड़ी ने भी शुरुआती दौर में जीत दर्ज की। इस जोड़ी ने ताकुतो इंके और युकी कानेको की आठवीं वरीय जापानी जोड़ी को 21-15, 21-17 से हराया और अब दूसरे दौर में उनका सामना चीनी ताइपे के लियाओ मिन चुन और सु चिंग हेंग से होगी।इससे पहले कंधे की चोट से उबरने वाले समीर वर्मा को मेंस सिंगल्स मैच में जापान के काजुमासा सकाई से 16-21, 21-12, 10-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की मेंस डबल्स जोड़ी भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उन्हें लु चिंग याओ और यांग पो हान से 18-21 21-16 16-21 से हार मिली।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles