35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

INDvSA DAY4: बारिश के चलते अंपायर फिर करेंगे पिच का निरीक्षण

जोहांसबर्ग । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जोहांसबर्ग में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल देरी से शुरू होगा। बारिश के चलते आउटफील्ड काफी गीली हो गई है। अंपायर और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फैफ डुप्लेसी पिच का जायजा लेने पहुंचे थे। फिलहाल कुछ देन में पिच का फिर से निरीक्षण होगा और तब पता चलेगा कि मैच कितनी देर में शुरू किया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका को जहां जीत के लिए 224 रनों की दरकार है, तो वहीं भारत को सीरीज में सम्मान बचाने के लिए 9 विकेट और लेने होंगे। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन बादल छाए हुए हैं। जोहांसबर्ग की न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच को लेकर शुरू से विवाद चल रहा है। पहले दिन से ही इस पिच को बल्लेबाजों की कब्रगाह माना गया है। तीसरे दिन बारिश और असमान उछाल वाली इस पिच के चलते मैच समय से पहले रोकना पड़ गया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि मैच रेफरी को फैसला लेना था कि मैच कराया जाए या रद्द घोषित कर दिया जाए।
दोनों टीमों के मैनेजमेंट ने मिलकर रेफरी से बात की और इसके बाद फैसला लिया गया कि मैच खेला जाएगा। भारत के पास ये टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका है। मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डीन एल्गर चोटिल हो गए थे। इसके बाद मैच रोक दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8.3 ओवर में एक विकेट पर 17 रन बना लिए थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles